शक्ति मंदिर समिति द्वारा प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री का वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड -19 की वजह से लाॅकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मज़दूरों का आना अनवरत जारी है। धनबाद के जीटी रोड पर पुरे देश से पैदल आ रहे उन प्रवासियों के सहयोग के लिये शक्ति मन्दिर समिति के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार सूखे खाद्य सामाग्री के लगभग दो सौ पैकेटों का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है । उन पैकेटों में सतु, गुड, चूड़ा, बिस्किट, केला, ग्लूकोज , केलौगस, पानी की बोतल वगैरह दिया जाता है । अगर कोई ज़रूरत मंद ख़ाली पाँव है तो उसके लिये चप्पल भी उपलब्ध कराया जा रहा है । आज भी इन पैकेटों को जीटी रोड से गुज़रने वाले लोगो के बीच लगभग सौ पैकेट बाँटे गये । इस कार्यक्रम मे भक्तों एवं दानदाताओ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है l इस वितरण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री राजीव सचदेवा , श्री सोमनाथ पूर्थि, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष श्री विपिन अरोड़ा, श्री राकेश आनंद, प्रबन्धक श्री ब्रजेश मिश्र , सह -प्रबन्धक गौरव अरोड़ा तथा जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे l