शहर के वार्ड में भी चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

0

गोडडा कार्यालय

मतदाता सूचि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज वार्ड 06 मे वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे बुथ 302 के बीएलओ अमरेन्द्र कुमार ने 19 नये मतदाताओं एवं 4 सुधार के फ़ार्म भरवाये वही 301 की बीएलओ यशोदा देवी ने 13 नये मतदाताओं एवं 7 सुधार के फ़ार्म भरवाये गये।वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने नये मतदाताओं को मतदान हेतू जागरूक करतें हुये कहा की मतदान करना हमारा अधिकार ही नही जिम्मेदारी भी है जिससे हमारे देश के विकास को गति प्रदान होती है।देश में स्वच्छ और सुन्दर सरकार बनाने के लिए मतदान ही हमारा अचूक हथियार है जीससे देश समृद्ध और विकास के कार्यो में निरंतर बढ़ता रहे। नये मतदाताओं मे सपना कुमारी, आशा कुमारी ,आकाश पंडित, अनुप्रिया पंडित, वीणा कुमारी आदि मतदाताओं ने फार्म 06 भरकर खुशी जाहिर करते हुयें कहां की वह लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के तहत विशेष मतदाताओं के द्वारा दावा एवं अपत्ति की जानकारी लिये जाने हेतु जिले भर के मतदान केन्द्रों पर एक विशेष कैंप का आयोजन कर मतदाताओं से दावा और आपत्ति संबंधी प्रतिवेदन का संकलन कर क्षेत्रों में जाकर इसकी जांच का कार्य प्रारंभ किया गया है जहाॅ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 3426 प्रपत्र प्राप्त किए गए जिसमें 1902 पुरुष एवं 1524 महिला मतदाता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed