शिवगंगा में पितृपक्ष में किए जाने वाले स्नान पर रोक
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
हर दिन श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला बासुकिनाथ के शिव गंगा घाट मे चारों ओर बैरिकेडिंग कर दिए जाने से हर साल पितृ पक्ष में आयोजित होने वाले स्नान एवं तर्पण श्कार्यक्रम पर बुरा असर पड़ा है। मंदिर न्यास परिषद की ओर से कोविड.19 के नियमों का हवाला देकर शिवगंगा को तमाम तरह के धार्मिक अनुष्ठान से दूर रखने की बात कही है। इस तरह की व्यवस्था से सामाजिक दूरी के नियम के पालन में सबों को आसानी होती है। दूसरी ओर शिव गंगा के पावन तट पर स्नान तर्पण एवं दान करने से वंचित रह गए श्रद्धालुओं को सरकारी पाबंदी का काफी मलाल है। पाबंदी का ऐसा असर है कि शिवगंगा में रखें चौकी पर पंडित जी नहीं बल्कि कुत्ता आराम फरमाते देखा जा सकता है।