शिविर में 65 मजदूरों ने कराया निबंधन

0

गोड्डा कार्यालय      

पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में आज श्रम विभाग के श्रमिक मित्र जयप्रकाश यादव और श्रवण कुमार साह के द्वारा निबंधन शिविर का आयोजन कर सीमा सड़क संगठन के द्वारा लेहए लद्दाखए जम्मू कश्मीर आदि में बनाए जा रहे सड़क में काम करने के इच्छुक 65 श्रमिकों का निबंधन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक निबंधन कराने वालों में रोहित कुमार, प्रदीप दास ,अनिल कुंवर ,गौतम कुमार यादव, मंटू चौधरी, दीनदयाल पंडित, मनोज महतो, ब्रह्मदेव साह आदि शामिल थे।मालूम हो कि  सड़क सीमा संगठन बीआरओ के द्वारा लेह, लद्दाख, जम्मू कश्मीर आदि जगहों पर सड़क बनवाने का काम शुरू किया गया है।इन्हीं जगहों पर काम करने के इच्छुक श्रमिकों का निबंधन कराया जा रहा है।निबंधित श्रमिकों को 16 जून से 4 दिनों के अंतराल पर 28 जून तक दुमका रेलवे स्टेशन से सभी मजदूरों को सीमा सड़क संगठन के द्वारा संबंधित जगहों पर भेजा जाएगा।सूचना के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले क प्रायः सभी प्रखंडों में श्रमिकों के निबंधन कराये जाने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *