शुक्रवार को केंद्रीय कमिटी के आह्ववान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में एकदिवसीय कार्यक्रम किया गया
धनबाद : शुक्रवार को केंद्रीय कमिटी के आह्ववान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में एकदिवसीय कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में धनबाद मंडल के सैकड़ो गार्ड के अलावे लोको पायलट, रेलकर्मी व रिटायर्ड कर्मी शामिल हुए।धरना कार्यक्रम को विभिन्न संगठनों जैसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज युनियन (ECREU), आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (AILRSA), एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन (RPA) ने समर्थन दिया तथा इसके पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काउसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी आर सिंह ने कहा की आज पूरे देश के मंडल कार्यालयों पर लाइन बॉक्स हटाने या बंद करने के आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहा है। एक ओर जहां बॉक्स बन्द करने से गार्डों को बेवजह 25-30kg का सामान (जो रेलवे की संरक्षा सुरक्षा व सुरक्षित परिचालन से संबंधित है बॉक्स में रहता है) को ढोना पड़ेगा साथ में अपना निजी समान व पानी जो13-15 kg समान जो पहले से ही ले जाना पड़ता है ऐसे में 15+25 kg अर्थात 40kg का सामान लेकर गार्डों एवं चालको को दो दो किलोमीटर तक पैदल चलकर ब्रेक एवं इंजन में जाना पड़ता है ड्यूटी करना बेहद मुश्किल कार्य हो जाएगा। दूसरी ओर बॉक्स बन्द करने से लगभग छः हजार बॉक्स पोर्टर को नॉकरी समाप्त हो जाएगी। रेलवे की मंशा एक ओर जहां गाडौँ को कुली बनाने की है वहीं दूसरी ओर कुछ भारतीय नागरिक जिनको बॉक्स पोर्टर पर नॉकरी लगेगी उसको खत्म करने की साजिश चल रही है।सभा को इम्पलाईज यूनियान के महासचिव मृत्युंजय कुमार कुमार ने कहा कि आज रेलवे प्रशाशन निजीकरण के रास्ते पर चलते हुए एक एक कर सभी कैटोगरी पर बज्रपात कर रही है । हमसबको मिलजुलकर कर एकता बनाकर सरकार की मजबूर विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा लड़ाई लड़नी होगी। पुरणी पेंशन की बहाली के लिए भी एकजुट होकर केंद्र सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से चरणबद्ध संघर्ष करना होगा।गार्ड काउसिल के मंडल सचिव राजेश कुमार ने कहा कि बॉक्स हटाने का वीरोध मंडल के सभी गार्ड कर रहे हैं । आज मण्डल के सभी गार्ड बेहद दबाव में कार्य कर रहें हैं। जिन्हें न तो समय पर रेस्ट मिलता है न ही छुट्टी मिलता है