शेरो सर्वे में 80 लोगों की हुई जांच

0

लोगों की इम्युनिटी जांच के लिए आज वार्ड नंबर 21 एवं 29 में शेरों सर्वे जांच किया गया।

इस संबंध में जिला यक्षमा इकाई के वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक-सह सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद, कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर आईसीएमआर उड़ीसा ब्रांच ने 80 लोगों का रक्त संग्रह किया। रक्त की जांच लेबोरेटरी में कर संबंधित व्यक्ति के इम्युनिटी की जानकारी मिलेगी।

मौके पर आईसीएमआर उड़ीसा ब्रांच के इतेस जैन, केसी दलाई, प्रयोगशाला प्रावैधिकी सुनील कुमार शाही, सीएचओ नवल सिंह मीना, एएनएम ममता कुमारी, आरती कुमारी, माला देवी, बसंती कुमारी, भारती देवी, पिंकी देवी, सुनैना देवी, सुचित्रा देवी, महावीर महतो एवं जयकांत कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *