शौचालय की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित गोड्डा कार्यालय
गोड्डा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु उपायुक्त भोर सिंह यादव के निदेशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी प्राखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में जिले के टीम एवं यूनिसेफ की टीम की सहायता से चलाई जा रही है । बताया गया कि इस कार्यक्रम में मुखिया ,जलसाहिया एवं कारीगरों को शौचालय के तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है।