शौचालय निर्माण तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण लक्ष्य पूरा नहीं करने पर मुखियाओं शोकॉज

0

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में नो वन लेफ्ट बिहाइंड अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण लक्ष्य पूरा नहीं करने पर विभिन्न प्रखंड के बीडीओ द्वारा उनके संबंधित प्रखंड के पंचायत के मुखिया को शॉकोज जारी किया गया है। सभी मुखिया को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने तथा निर्धारित लक्ष्य को 30 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

इसमें तोपचांची प्रखंड के भुइयाचितरो, ब्राह्मणडीहा, ढाँगी, गुनघुसा, खेसमी, नेरो, पावापुर, प्रधानखंता एवं ताँतरी पंचायत।

एग्यारकुण्ड प्रखंड में एग्यारकुण्ड उत्तर, एग्यारकुण्ड दक्षिण, डुमरकुंडा उत्तर, डुमरकुंडा दक्षिण, कालीमाटी, पंचमोहली, आमकुडा, शिवलीबाड़ी मध्य एवम कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत।

निरसा में बेनागोड़िया, बेलकुपा, बैजना, उपचूडिया, सोनबाद, सिजुआ, श्यामपुर, शासनबेड़िया, रांगामाटी, रामकनाली, पीठाकियारी, पाण्ड्रा पूर्व, मदनडीह, खुशरी, घाघरा, देवियाना, विरसिंघपुर तथा भमाल।

गोविंदपुर प्रखंड के सहराज, करमाटांड़, बागसुमा, महोबनी-2, बडनवाटांड, महोबनी-1, तिलाबानी, मोरंगा, कालाडाबर, बिराजपुर, जंगलपुर, मुर्गाबनी, मारीचों, मटियाला, रतनपुर, देवली, जमड़िहा, जयनगर, कुलबेड़ा, गोरतोपा, पथुरिया एवं परासी।

टुंडी प्रखंड के मनियाडीह, जाताखुंटी, बरवाटांड, कोल्हर, पुरनाडीह एवं लुकैया पंचायत, केलियासोल में पिंड्राहाट, एवं एलाकेन्द्र, बालियापुर के पलानी, बिरसिंहपुर एवं आमटाल, पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर, पांड्राबेजरा, मोहलिडीह, रूपन, उकमा, चिरुइया, लटानी पंचायत।

बाघमारा के बागदाहा, बरोरा, छत्रुटांड, दलुडीह, दरिदा, गोविंदाडीह, जमुआटांड, मान्द्रा, मुराईडीह, नदखुरकी, निचितपुर, फाटा महुल, टुंडु, जमुआ।

धनबाद के गोपीनाथडीह को छोड़कर सभी पंचायत के मुखिया को शॉकोज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *