श्याम भक्त मंडल, हीरापुर द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव में भजन कीर्तन का लोगों ने जमकर आनंद उठाया,15000 श्याम भक्तों ने शिरकत की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

गोल्फ ग्राउंड धनबाद में दिनांक 29-10-2023 को श्री श्याम भक्त मंडल , हीरापुर, द्वारा विराट श्री श्याम प्रभु का गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे देश से पधारे कलाकारों ने शिरकत की, जिसमे मुख्य रूप से प्रख्यात गायक एवं कलाकार कन्हैया मित्तल ने लोगो को श्याम प्रभु की पूरी मस्ती में विभोर कर दिया। सुजानगढ़ से पधारे श्री हजारी मल सैनी एवं राजेश शर्मा ने लोगो में उमंग भर दी। जाने माने गायक संजय सेन, परविंदर पलक एवं हमारे धनबाद के विख्यात कलाकार मनोज सेन ने भी एक अलग छाप छोड़ दी।
कन्हैया मित्तल के भजन- आया हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है, आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ कर, मतलब की इस दुनिया से मुझको तो नफरत है, ओ सावरे मुझे तेरी जरूरत है, सेठो का ये सेठ इनसे मांगो न आदि भजनों ने श्याम भक्तो के हृदय को छू लिया।
पलविंदर पलक के भजन बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय एवं श्याम बाबा के चरणों में अरदास लाया हूं एवं बोलो बाबा की नगरी में चंदन को लेप लगाएं है, संकट हमारा कैसे टलेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा आदि ने सबों को झुमाया।
कार्यक्रम में लगभग पंद्रह हजार लोगो ने श्याम भजनों का लुत्फ उठाया जिससे पूरा गोल्फ ग्राउंड श्याम मय हो गया। श्याम भक्त मंडल ने सभी लोगो के लिए श्याम भंडारे का भी आयोजन किया था, जिसमे लजीज प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
गोल्फ ग्राउंड का भव्य पंडाल एवं श्याम प्रभु का अदभुद दरबार यू समझे कि श्याम भक्तो को प्रत्यक्ष रूप से खाटू के दरबार से जोड़ दिया था। हजारों भक्त दोनो हाथ उठाकर बाबा श्याम का अभिनंदन करते नजर आए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम भक्त मंडल, हीरापुर के अध्यक्ष रितेश शर्मा, सचिव मनोज खेमका, कोषाध्यक्ष आशीष जिंदल, संदीप कटेसारिया, मिठू सरिया, सन्नी अग्रवाल, सूरजभान अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, अंकित सुल्तानिया, राजेश रिटोलिया, विकी अग्रवाल, संजय गोयल, विनय अग्रवाल, दिलीप गोयल, कृष्णा अग्रवाल, विनय रिटोलिया, अरविंद सतनालिका, राघव अग्रवाल, ललित कटेसरिया, राहुल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, दीपक तथा कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed