श्रमिक चौक के पास गया पुल के नीचे गड्ढों को यातायात निरीक्षक ने देखरेख में भरवाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद की लाइफलाईन के रूप में प्रसिद्ध सड़क जो धनबाद की मुख्य सड़क भी है कि खस्ता हालत से यातायात व्यवस्था ही चरमरा जाती है। श्रमिक चौक के पास गया पुल के नीचे गड्ढों की वजह से जाम की स्थिति हो जाती है। झारखंड की कोई भी सरकार तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के तरफ से भी कभी पूरी तरह से पहल नहीं की गई है। यह धनबाद के लिए एक कलंक का टीका भी है कि एक जगह के गड्ढे की वजह से धनबाद के लोगों को हर समय जाम का सामना करना पड़ता है ।
आज इसी गड्ढे को अस्थायी रूप से भराई के लिए धनबाद के यातायात निरीक्षक श्री आर पी वर्मा कि देखरेख में जेसीबी मशीन से भर कर समतल किया गया। श्री आर पी वर्मा ने कहा कि गड्ढों के भरे जाने के बाद यातायात थोड़ी सुचारू रूप से चलेगी और जाम की स्थिति में थोड़ी कमी आयेगी।