श्रमिक दिवस पर बीसीसीएल सीएमडी सहित कई अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की


चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: श्रमिक दिवस पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कोयला भवन में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी बीसीसीएल के अधिकारियों ने श्रमिकों के बलिदान को याद किया। इस बाबत सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल श्रमिकों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सुरक्षा और सेफ्टी के साथ खनन हो तथा श्रमिकों को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़े इसकी भी चिंता बीसीसीएल करती है। इसी प्रयास का परिणाम है कि साल 2024 में शून्य फेटलिटी रहा और बीसीसीएल का यही प्रयास है कि इसे आगे भी बरकरार रख सके। उन्होंने बताया कि कोल इण्डिया में श्रमिकों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है और बीसीसीएल यही प्रयास करती है कि श्रमिकों को तमाम सुविधाएं मिले। आज इस श्रमिक दिवस पर बीसीसीएल की ओर से कई ठेका मजदूरों के बीच सेफ्टी किट का वितरण कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
