श्री कंचन मंडल बरवड्डा चैंबर के नये अध्यक्ष बने

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाई बरबड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के चयन के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल कर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष पद को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन करने के सिलसिले में विवाद उत्पन्न हो गया था जिसे जिला चैंबर के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया था। आज जिला चैंबर के तरफ से चुनाव को संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में कृषि बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता एवं हटिया चैंबर ऑफ कॉमर्स, हीरापुर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह को मनोनीत किया था। आज मंदाकिनी हाई स्कूल, बडाजमुआ में अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। बरवड्डा चैंबर में कुल 266 सदस्य यानि वोटर थे। इसमें 244 व्यवसायियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांच राउंड में गिनती के बाद श्री कंचन मंडल को 119 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर श्री रमाशंकर बराट को 76 वोट मिले। तीसरे नंबर पर श्री पीतांबर हजारी को 49 वोट मिले। श्री कंचन मंडल बरवड्डा चैंबर के नये अध्यक्ष चुने गए जबकि गत दिनों हुए वार्षिक आम सभा में सचिव के रूप में श्री पप्पू सिंह एवं कोषाध्यक्ष के रूप में श्री विजय माथुरी निर्विरोध चुने गए थे।

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जिला चैंबर के महासचिव श्री अजय नारायण लाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *