श्री दीपक कुमार ने डीएसपी (लाॅ एंड ऑर्डर) के रूप में प्रभार ग्रहण किया, अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

चुनाव आयोग के निर्देश जिसमें वैसे सभी पदाधिकारियों को स्थानांतरित करने को कहा गया है जिनका एक जिले में तीन साल का कार्यकाल जून 2024 तक पूरा हो रहा है। ऐसे में धनबाद जिले के सभी डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है। कल शुक्रवार को धनबाद के डीएसपी (लाॅ एंड ऑर्डर) के रूप में श्री दीपक कुमार ने पदभार ग्रहण किया वहीं निवर्तमान डीएसपी (लाॅ एंड ऑर्डर) श्री अरविंद बिन्हा ने उन्हें पदभार सौंपा और बधाई दी।

नये पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री दीपक कुमार ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग और विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। धनबाद में व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वो रांची शहर में कार्य कर चुके हैं। उसी अनुभव के आधार पर धनबाद में भी शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पहल की जाएगी। पदभार संभालते ही शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed