श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर सिंदरी शहर के लोगों में उत्साह
मनीष रंजन की रिपोर्ट
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का आदेश आते ही लोगों में दान के प्रति आस्था को अमलीजामा पहनाने की आज से राष्ट्रपति द्वारा विधिवत दान देकर शुरू हो गयी। उसके बाद हर जगह लोगों ने विभिन्न संगठनों के बैनर तले निधि संग्रह करना शुरू कर दिया है।
आज इसी सिलसिले में औधोगिक शहर सिंदरी में भी प्रारंभ किया गया। सिंदरी नगर टोली का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत के कार्यवाह श्री संजय कुमार और सिंदरी नगर अभियान प्रमुख प्रोफेसर सुधीर कुमार , सह प्रमुख श्री दीपक कुमार दीपू, विद्या भारती के गुप्ता जी, श्री दिलीप रिटोलिया एवं श्री मणि भूषण सिंह के द्वारा शुरुआत की गई।
श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत श्री अली अहमद खान के घर से हुई। श्री अली अहमद खान जी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ₹51,000/- की राशि प्रदान की और समाज में यह संदेश दिया कि प्रभु राम सबके हैं। उन्होंने अपने समाज के सभी लोगों से सहयोग करने की अपील भी की।
निधि संग्रह के कार्यक्रम में दूसरा पड़ाव विश्व हिंदू परिषद के सिंदरी प्रखंड के अध्यक्ष श्री विकास गिरी उर्फ सोनू ने ₹ 21,,000/- की निधि देकर समाज में उन्होंने भी सभी को संदेश दिया और कहा कि सभी को श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
इसके साथ श्री जयराम सिंह, लायन स्कूल के प्राचार्य श्री रमेश शर्मा, प्रोफेसर अनिल आशुतोष और श्री सुंदर यादव ने ₹5,000/- की राशि प्रदान की। सिंदरी चैंबर के सचिव निधि संग्रह के सह अभियान सचिव श्री दीपक कुमार दीपू ने स्वर्गीय रामेश्वरी प्रसाद के नाम पर ₹ 11,000/-सहयोग राशि दी। आज के सभी दाताओं ने सिंदरी नगर के वासियों से राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा राशि दान कर पूण्य के भागी बनने की अपील की।