श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी के द्वारा कोरोना के एक वर्ष पूरा होने पर दीप जला कर श्रद्धांजलि दी एवं जागरूकता अभियान चलाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोविड 19 के भयावह समय की शुरुआत 22-03-2020 को जो हुई थी, उस पल ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि आवश्यक सेवा एवं आकस्मिक सेवा को छोड़कर सभी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई थी। पूरे देश ने ऐसा डर का माहौल नहीं देखा था जिसमें हर कोई को अपनी जान की चिंता सबसे ज्यादा थी। आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है और कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के शुरू होने से लोगों के मन में अभी भी वह डर वापस आने लगा है। पिछले वर्ष की तुलना में कोरोना के दूसरे चरण के आने से लोगों को इस बात की तसल्ली है कि आज हमारे बीच देश में बने कोरोना वैक्सीन के आने से फ्रंट लाइन वर्करों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों को वैक्सीन के लगने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकता है और जो हो भी रहा है। लेकिन आज भी जरूरत है हमें सतर्क रहने की यथा मास्क लगाने को लेकर, हाथों को हमेशा सैनेटाइज करने की एवं सामाजिक दूरी बनाकर रहने की।
आज इसी संदेश को लोगों के बीच देने के लिए धनबाद की सबसे मशहूर काली पूजा के आयोजन के लिए मशहूर पार्क मार्केट, हीरापुर की श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी के द्वारा हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में कोविड 19 के भारत के लाॅकडाउन की शुरुआत के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना संक्रमण से ग्रसित वैसे लाखों लोगों की याद में दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई जिनकी मृत्यु पिछले एक वर्ष में हूई। कमिटी के सदस्यों ने लोगों को अभी भी जागरूक रहने की बात पर बल दिया एवं कोरोना से बचने के लिए सरकार के द्वारा उठाये जा रहे कदम का अक्षरशः पालन करने की बात कही। आज सभी को मास्क का वितरण किया गया एवं सैनेटाइजर के उपयोग करने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया।

आज के इस विशेष कार्यक्रम में श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी के तरफ से सर्वश्री विकास सिंह चौधरी, ज्योतिर्मय सरकार, श्री संजय कुमार पाठक एवं श्री संजय सिंह एवं धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, चैंबर सदस्य श्री कुणाल सिंह, श्री भरत भूषण सहित मार्केट के कई सदस्य एवं आमजनों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी एवं लोगों ने आने वाले चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने व्यवसाय एवं जिंदगी को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *