संक्रमित मरीजों हेतु 14 अप्रैल से शुरू होगी टेलीमेडिसिन सेवा
होम आइसोलेशन
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2021 से टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कई बार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की निगरानी, उन्हें उचित उपचार तथा परामर्श उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में 14 अप्रैल 2021 से होम आइसोलेशन में रह रहे सभी संक्रमित मरीजों एवं जिला अंतर्गत स्थित सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों हेतु टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस हेतु टेलीमेडिसिन स्टूडियो में अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से जूम कॉल या गूगल मीट के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन स्टूडियो से जुड़ेंगे तथा उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में टेलीमेडिसिन स्टूडियो में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।