संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए विभिन्न कोषांग का गठन
कोरोना संक्रमित मरीज के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री संदीप सिंह ने विभिन्न कोषांग का गठन किया है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम तथा भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करने के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया है।
संक्रमित मरीज के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन व संक्रमण की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन, टेलीमेडिसिन, डाटा मैनेजमेंट, कोविड टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, हॉस्पिटलाइजेशन व पेशंट शिफ्टिंग, लोजिस्टिक, कोविड वॉर रूम, कंटेनमेंट जोन तथा वैक्सीनेशन कोषांग का गठन किया है।
सभी कोषांग को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, मेडिकल नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी कोषांग के बीच अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद सतत समन्वय करेंगे। वहीं उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी रहेंगे।