संथाल परगना के निजी स्कूलों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्र परेशान
गोडडा कार्यालय
पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संथाल परगना के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है कि संथाल परगना टेडेंसी एक्ट के अनुसार संथाल प्रगना में जमीन खरीद.बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है सीबीएसई बोर्ड या झारखंड बोर्ड में मान्यता प्रदान करने के लिए जमीन स्कूल के नाम से रजिस्ट्री होना अनिवार्य है फलस्वरूप स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पा रहा है।बताया है कि प्राइवेट संस्थानों में हजारों बच्चे अध्ययनरत हैं फलतः छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नियम में बदलाव करने की मांग कर कहा है कि नियमों में बदलाव करने की जरूरत है चुकी ष्शिक्षा राज्य का विषयष् है।उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार इस संदर्भ में फैसला लेने की मांग कर कहा कि संथाल प्रगना पूर्व से ही उपेक्षित रहा है तथा इस नियम के कारण अपने जमीन पर आदिवासी या मूलवासी शिक्षण संस्थान नहीं खोल सकते हैं ऐसी स्थिती में वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस प्रावधान को सरकार को संशोधन करना संथाल परगना के वासियों के हित में होगा वहीं शैक्षणिक वातावरण में काफी सुधार होगा।