संथाल परगना में विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने से राजस्व की उगाही बांध

0

गोडडा कार्यालय                   

पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज एक पत्र भेजकर जिले में बड़़े संख्या में जले विद्युत ट्रांसफरमर पर विभाग द्वारा कोई कारवाई नहीे किये जाने के संबंध में अवगत कराते हुये इस गर्मी में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी पर कारवाई करने का अनुरोध किया है। श्री मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि गोड्डा जिला सहित पूरे संथाल पपरगना में काफी संख्या में ट्रांसफार्मर जल गए है लेकिन विभाग द्वारा बदलने की कोई व्यवस्था नहीं है परिणामस्वरूप संथाल परगना में बड़े संख्या में उपभोक्ता चरमराई बिजली व्यवस्था से परेशान हैं।पत्र में उल्लेख कर बताया है कि विभाग के अधिकारियों ने अपने हांथ खड़े कर दिए हैं। पत्र में बताया है कि पिछले पाॅच वर्षों से ऐसा नहीं हुआ था वहीं उपभोकताओं को   बिल नहीं भेजे जाने के कारण सरकार की राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है जो एक गंभीर मामला है।श्री कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मामले की समीक्षा कर सभी आवश्यक कारवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *