संपन्न सामान्य निकाय (PIC) की बैठकउपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठकवित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के आवेदनों का वितरण हेतु अनुमोदनवित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 81 और 2021-22 के लिए 583 आवेदनों को समिति ने किया

0

संपन्न सामान्य निकाय (PIC) की बैठकउपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठकवित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के आवेदनों का वितरण हेतु अनुमोदनवित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 81 और 2021-22 के लिए 583 आवेदनों को समिति ने किया स्वीकृत=========================आज दिनांक 23 दिसंबर 2021 को उपायुक्त रांची सह अध्यक्ष समेकित जनजाति विकास अभिकरण, रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न सामान्य निकाय (PIC) की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित हुए।बैठक में रांची जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए प्रखंड स्तरीय समिति से पारित आवेदनों के वितरण हेतु अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया।विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 81 और वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 583 आवेदकों को स्वीकृति प्रदान की गई।========================➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें➡️ अफवाहों से ↔️ रहें➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है➡️ 😷 का इस्तेमाल करें➡️ कोरोना नियमों का पालन करें➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻‍⚕️ से संपर्क करें➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी=========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *