संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का देशव्यापी धरना,केंद्रीय बजट को जन विरोधी, किसान विरोधी एवं युवा विरोधी बताया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद – संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्रीय बजट को जन विरोधी, किसान विरोधी और युवा विरोधी ठहराया है। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित संयुक्त मोर्चा के धरना में शामिल हुए इंटक नेता एके झा ने कहा कि संसद में पेश हुआ केंद्रीय बजट जन विरोधी, किसान विरोधी और युवा विरोधी है। सरकार मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता को लागू करने पर अमादा है।
चार श्रम कोड को लागू करने के प्रयास को रोकने के लिए संघर्ष को और तेज किया जायेगा। 6 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र फेडरेशनों और एसोसिएशनों के संयुक्त मंच की बैठक में वर्त्तमान कॉरपोरेट-सांप्रदायिक शासन के रवैये पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। सत्तारूढ़ गठबंधन अपने तीसरे कार्यकाल में भी अपनी जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों को जारी रखे हुए है, जिससे एक तरफ जनता पर तकलीफों, छंटनी, बेरोजगारी तथा बढ़ती गरीबी का असहनीय बोझ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जनता के विरोध और असहमति के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर अंकुश लगाया जा रहा है। संविधान और उससे जुड़ी संस्थाओं और मूल्यों पर लगातार हमला किया जा रहा है। सरकार निजीकरण/विनिवेश और सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री की अपनी नीतियों को जारी रखे हुए है। आज धरना के उपरांत मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *