सड़कों की जर्जर स्थिति से लोगों में परेशानी
गोडडा कार्यालय
जिला मुख्यालय स्थित सड़कों की बदहाली से इन दिनों लोगों का जहां जीना मुहाल हो गया है वही सड़कों पर बने गड्ढे से किसी बड़े दुर्घटना की संभावना प्रबल हो गई है । मालूम हो की मुख्यालय स्थित सरकंडा चौक के पास गोड्डा -दुमका मार्ग पर बड़े.बड़े गड्ढे होने से आम लोगों का जहां पैदल चलना दुश्वार हो गया है वही वाहन चालकों को उक्त मार्ग से गुजरने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । मालूम हो कि इसी मार्ग से मंत्री , विधायक और जिले के अधिकारियों का आवागमन होता है बावजूद सड़क पर बने बड़े.बड़े गड्ढे से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । बताते चलें की गोड्डा पीरपैंती मार्ग की भी यही स्थिति है जिससे उक्त मार्ग के सड़कों की बदतर स्थिति से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है बावजूद शासन और प्रशासन लोगों की इस समस्या से पूरी तरह अनभिज्ञ बनी है। बताया जाता है कि गोड्डा सुंदर पहाड़ी और गोड्डा दुमका देवघर मार्ग की स्थिति भी दयनीय है। मालूम हो कि गत दिनों उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़क की दुर्दशा को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया था बावजूद शहर में सड़क की बदतर हालत से लोगों में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के कार्यशैली पर भी अंगुली उठने लगी है ।