सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में वाहनों का फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी करते समय फास्टैग ब्यौरा जुटाने का फैसला किया
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में वाहनों का फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी करते समय फास्टैग ब्यौरा जुटाने का फैसला किया है। मंत्रालय ने इस बारे में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। मंत्रालय ने बताया है कि वाहन पोर्टल को नेशनल इलैक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। मंत्रालय ने कहा है कि फास्टैग से यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी वाहन फास्टैग भुगतान के लिए इलैक्ट्रॉनिक माध्यम का उपयोग करें और नकद भुगतान से बचें। फास्टैग राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर कोविड फैलने की संभावनाओं को कम करने में भी प्रभावी होगा।