सड़क सुरक्षा अभियान को लागू करने में कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आये दिन सड़कों पर गाडिय़ों की संख्या में लगातार वृद्धि से सड़कों पर हादसे में भी लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोगों को सड़कों पर चलने के लिए सरकार के नियम कानून का पालन करना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। इसी को लेकर सरकार ने एक महीने का सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़कों पर अतिरिक्त कडायी की है। उन्होंने पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल देने की सख्त हिदायत दी है। इसके बावजूद कई पेट्रोल पंपों पर बगैर हेलमेट के धडल्ले से पेट्रोल दी जा रही है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के समाचार पत्रों में छपी खबरों का उल्लेख करते हुए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने सरकार के आदेश का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप को एक सप्ताह तक बंद करने की मांग की है। सरकार के कड़े आदेश से ही लोगों में जागरूकता आयेगी और जागरूकता आने से ही अभियान सफल होगा।