सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 25वें दिन जागरूकता दौड़ से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: देशभर में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत 25वें दिन धनबाद जिला मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर और फिर वापस रणधीर वर्मा चौक तक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस जागरूकता दौड़ में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह समेत जिले के कई गण्यमान्य लोगों,युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
डीटीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि देशभर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जनवरी से ही लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को मॉडिफाई रेसिंग बाइक खरीद कर न दें और अगर देते हैं तो उसे सही रफ्तार एवं हेलमेट आदि का प्रयोग करना सुनिश्चित करायें। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जब भी वाहन लेकर सड़क पर निकले तो दो पहिया वाहन में हेलमेट और बड़े वाहनों में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। तेज रफ्तार से ना चलाएं, ट्रैफिक नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। इससे न सिर्फ वह सुरक्षित रहेंगे बल्कि उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।