सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक में सड़क पर बने गड्ढे को भरने का निर्देश
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को सड़कों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है ताकि आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सड़कों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने तथा यातायात का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया उपायुक्त ने महागामा एवं गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी को सड़कों पर चलने वाले वाहनों समुचित जांच करने तथा नियम का पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध सभी आवश्यक कार्यवाही कर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने तथा सड़क पर बने गड्ढे को भरने और सड़क के किनारे बिजली के झूले हुए तार को हटाने का निर्देश दिया ।मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।