सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने कई निर्देश दिए, सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, हीरापुर हटिया, पुलिस लाइन, सरायढेला, स्टील गेट, कोर्ट रोड को प्राथमिकता देते हुए अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया।
साथ ही सवारी को बैठाने के लिए ऑटो के लिए स्थान चिन्हित करने एवं उनका रूट तय करने, दोपहिया वाहनों में चालक एवं सवारी दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले के सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी से उनके वाहनों की संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालकों की संख्या उपलब्ध कराने, कितने हेवी वाहन की जांच हुई, कितने के पेपर सही मिले और कितने चालक बगैर लाइसेंस के मिले, की पूरी सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने सड़क पर लोगों द्वारा बनाए गए अवैध कट को प्राथमिकता देकर बंद करने का निर्देश दिया।
नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन के पास स्थित ढाबा और होटल में जाने वाले अधिकतर ट्रक सड़क पर खड़े किए जाते हैं। जिसके कारण खड़े ट्रक के पीछे से टकराकर कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि ढाबा एवं होटल संचालकों को निर्देशित करें कि उनके यहां आने वाले ट्रक चालक कोई भी ट्रक नेशनल हाईवे पर पार्क नहीं करेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता करने के लिए नेक नागरिक को ₹ 5000/- की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बैठक में एक्सीडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म (एआरएफ), इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आइआरएडी), हिट एंड रन केस में मुआवजा देने के लिए फाइनल रिपोर्ट समर्पित करने सहित अन्य विषयों की समीक्षा हुई।
बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिलेभर में नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, ग्रामीण एसपी श्रीमती रिष्मा रमेशन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मनोज कुमार, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, स्वास्थ्य विभाग, डीआरएसएम श्री सुनील कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed