सत्रह साल के बाद धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने अपने सेवा शुल्क में वृद्धि की है।

0

        समय के साथ बढ़ती मंहगाई और स्टूडियो संबंधी चीजों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के कारण धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने भी अपने सेवा शुल्क में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। ये जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाज़ार में लगभग हर व्यवसाय ने हर वस्तु तथा सेवाओं में साल दर साल मूल्य वृद्धि की लेकिन स्टूडियो फोटोग्राफी ही एक ऐसी सेवा थी ऐसा व्यापार था जिसका दर सत्रह सालों से एक ही रहा। कभी भी दरें नहीं बढ़ाई जबकि स्टूडियो संबंधी हर सामान जैसे कैमरा, प्रिंटर, फोटो पेपर, इंक इत्यादि की दरें और गुणवत्ता बढ़ती रही। उसके बावजूद फोटोग्राफर्स तथा स्टूडियो मालिकों ने अपने ग्राहकों को उसी पुरानी दरों पर बेहतर गुणवत्ता के साथ अपनी सेवाएं देते रहे और अपनी गुणवत्ता भी बनाए रखी। एसोसिएशन के सचिव मनीष शाह ने मूल्य वृद्धि का कारण बताते हुए कहा कि बढ़ते दुकान का किराया, बिजली का बिल, कर्मचारियों के वेतन, ट्रांसपोर्ट का खर्च, उपकरणों की कीमत लगभग प्रत्येक वस्तु के दर बढ़ते रहे। हमने सेवाएं पहले से तथा मूल्य से अधिक और अच्छी गुणवत्ता के साथ दी। लेकिन अब समय की मांग और बढ़ती मंहगाई ने मूल्य वृद्धि के लिए मजबूर कर दिया है। अपने जीवनयापन पर बढ़ते बोझ कारण हमारे पास मूल्य वृद्धि ही एकमात्र विकल्प बचा। हमारा भी घर परिवार है जरूरतें हैं। मूल्य वृद्धि पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी रिपुदमन झा तथा चंदन पाल ने भी बताया कि हम लगभग सत्रह सालों से एक ही दर पर काम कर रहे थे। पहले स्टूडियो में पासपोर्ट फोटो पचास रुपए में दे रहे थे जबकि पासपोर्ट फोटो की संख्या पहले तीन, फिर चार, फिर पांच हुई उसके बाद सीधे आठ कॉपी हो गई लेकिन हमारा दर वही रहा पचास रुपए। अब हम लोगों के लिए मूल्य वृद्धि बहुत जरूरी हो गया है।  *मामूली मूल्य वृद्धि के बाद दिनांक 10 अगस्त 2020 से पासपोर्ट फोटो 8 कॉपी का अब ₹60 लगेगा।* एसोसिएशन के अधिकारियों का ग्राहक बंधुओं से आशा और विश्वास है कि जैसा सहयोग और विश्वास हमें पहले देते रहे हैं वैसा ही सहयोग और विश्वास हमें आगे भविष्य में भी देते रहेंगे और अपना प्यार और साथ बनाए रखेंगे।

19 अगस्त 2020 को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी चार वर्गों में प्रतिभाग करेंगे।चार वर्ग हैं – वेडिंग,जर्नलिज्म,नेचर और मोबाइल क्लिक। फोटो भेजने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2020 है। फोटो नाम,पता, शीर्षक और मोबाइल नंबर के साथ मेल आईडी [email protected] पर भेजना है। विशेष जानकारी के लिए संस्था का फेसबुक पेज DDPTA देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *