सत्संग भवन निर्माण में मुखिया ने दिया 25 हजार का सहयोग
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के जमनिकोला गॉंव में बन रहे सत्संग भवन के निर्माण में जमनीकोला पंचायत की मुखिया बिनु मिश्रा ने अपने तरफ से 25 हजार रुपये का सहयोग राशि दिया। मालूम हो कि जमनिकोला निवासी एक व्यक्ति महज 14 वर्ष के उम्र में ही इस सांसारिक सुख.सुविधाओं से दूर भक्ति भाव के लिए कहीं भक्ति.साधना में लीन होने चले गए थे। जानकारी के मुताबिक 36 वर्ष बाद अपने पैतृक गांवजमनीकोला गाॅव वापस लौटे उक्त व्यक्ति को गाॅव के लोग बाबा नरेशानन्द के रूप में पहचान किया। बताया गया कि गाॅव वापस होने के बाद नरेशानंद ने अपने हिस्से के संपत्ति पर भव्य सत्संग भवन बनाने के लिए अपनी जमीन को दान दे दिया फलस्वरूप सत्संग से जुड़े प्रेमियों ने सबों के सहयोग से उक्त जमीन पर सत्संग भवन का निर्माण कार्य शुरू किया है जहाॅ जमनीकोला पंचायत की मुखिया बिनु मिश्रा ने कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य करा रहे बाबा नरेशानन्द जी को आर्थिक सहयोग के रूप 25 हजार रुपये का सहयोग राशि देते हुए हर तरह से सहयोग करने की बात कही।ज्ञात हो वर्षों घर से दूर हुए बाबा नरेशानन्द ने हिन्दू धर्म के प्रचारक के रूप में ही अपने जीवन को समर्पित कर दिया है।