सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के साथ जिला चैंबर की बैठक

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से धनबाद शहर में भी लाॅकडाउन 4.0 लागू है । अधिकांश गतिविधियां पूरी तरह से बंद है । सभी व्यापारियों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है । सरकार द्वारा जारी निर्देशों की चर्चा करने के लिए एवं सरकार द्वारा अपनी बातों को रखने के लिए धनबाद सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने जिला चैंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ धनबाद समाहारणालय के सभागार में बैठक की। बैठक में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने जिला चैंबर के द्वारा लाॅकडाउन पीरियड में ज़रूरतमंदों, प्रवासी मजदूरों एवं गरीब गुरबो को आवश्यक खाद्य सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया । उन्होंने इस बढती गर्मी में आमजन एवं प्रवासी मजदूरों को शहर के सभी क्षेत्रों में पानी, शर्बत, सत्तू उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की अपील की है । बैठक में उपस्थित विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, सत्तू शर्बत, चीनी शर्बत, गुड, चना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । वहां उपस्थित लोगों ने लगभग 24 जगहों पर सेवा देने की बातें कही । मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से स्थायी रूप से 11 जगहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय चलती है । कई जगह सालों भर चलती है । जिला प्रशासन के अनुरोध पर अब सभी जगह सत्तू एवं चीनी के शर्बत भी उपलब्ध रहेंगे । साथ ही साथ जिला चैंबर के तरफ से एक टोटो से प्रत्येक जगह सत्तू, चीनी एवं पानी के सप्लाई करने का भी कहा गया है । सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने गर्मी के समय में नंगे पाँव चलते प्रवासी मजदूरों को हवाई चप्पल मुहैया कराने के लिये चैंबर के पदाधिकारियों को चप्पल बैंक बनाने के लिए आग्रह किया । इस प्रकार के पहल झारखंड राज्य में पहली बार किया जा रहा है । इस पहल की सभी ने सराहना की। जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जीे ने एक सौ जोड़ी चप्पल देने की बात कही । सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने सभी तरह के मिठाई दुकानों के खोलने का आदेश दिया है । उन्होंने सिर्फ FSSAI से रजिस्टर्ड दुकानों को ही खोलने का आदेश दिया है । दुकानों से सिर्फ टेक अवे ही मिठाईयाँ बेचने का आदेश है । किसी भी तरह से वहां खड़े हो कर खाने का आदेश नहीं दिया गया है । चैंबर के पदाधिकारियों ने सरकार से दुकानों को खोलने का आग्रह किया पर सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने 31 मई तक इंतजार करने को कहा है तथा उन्होंने उम्मीद जताई है कि 31 मई के बाद कुछ न कुछ अच्छी खबर जरूर मिलेगी। चैंबर के आग्रह पर बैटरी एवं इनवर्टर की दुकानों को खोलने के भी आदेश दिये गये हैं ।
आज की बैठक में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी , महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, पार्क मार्केट चैंबर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, सरायढेला चैंबर के अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय, बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री सोहराब खान ,श्री विकास झाझरिया, श्री कुणाल बारगवे तथा विभिन्न चैंबरों के पदाधिकारी उपस्थित थे । जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी ने बैठक को सफल बताया एवं सभी व्यापारियों को 31 मई तक इंतजार करने को कहा है तथा विषम परिस्थितियों में भी सभी सदस्यों को साथ देने के लिए आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *