सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने राजगंज में अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट
अवैध कोयला के निष्कासन एवं चोरी के मामले के बढने से सरकार की किरकिरी होने के बाद लगातार अभियान चलाकर कोयला तस्करी पर रोक लगाने की प्रशासन दृढ़संकल्पित नजर आ रही है। कोयला डिपो एवं कोयला लदे अवैध ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने राजगंज-कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्थित महतो धर्मकाँटा के बाहर से एक दर्जन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा। इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि महतो धर्मकाँटा में खड़ी एक ट्रक का सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा कागजात माँग कर किया गया। ट्रक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया।इसके बाद कांटाघर में एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने के लिए खड़े थे जिसकी जांच की गई। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के छापेमारी को देखकर सड़क किनारे लगे सभी ट्रक चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए। एसडीएम ने एक एक कर सभी कोयला लदे ट्रको का जाँच किया, लेकिन किसी का पेपर नहीं मिला। जब्त सभी ट्रको को राजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कोयला किसका है, कहां से लोड होकर यहां तक पहुंचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। बारह ट्रकों में 360 टन कोयला लदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *