होम सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने राजगंज में अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की AnantSoch March 29, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट अवैध कोयला के निष्कासन एवं चोरी के मामले के बढने से सरकार की किरकिरी होने के बाद लगातार अभियान चलाकर कोयला तस्करी पर रोक लगाने की प्रशासन दृढ़संकल्पित नजर आ रही है। कोयला डिपो एवं कोयला लदे अवैध ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने राजगंज-कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्थित महतो धर्मकाँटा के बाहर से एक दर्जन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा। इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि महतो धर्मकाँटा में खड़ी एक ट्रक का सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा कागजात माँग कर किया गया। ट्रक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया।इसके बाद कांटाघर में एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने के लिए खड़े थे जिसकी जांच की गई। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के छापेमारी को देखकर सड़क किनारे लगे सभी ट्रक चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए। एसडीएम ने एक एक कर सभी कोयला लदे ट्रको का जाँच किया, लेकिन किसी का पेपर नहीं मिला। जब्त सभी ट्रको को राजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कोयला किसका है, कहां से लोड होकर यहां तक पहुंचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। बारह ट्रकों में 360 टन कोयला लदा है। Continue Reading Previous बंगाली वेलफेयर सोसाइटीज के द्वारा 31मार्च से 07 अप्रैल तक पुस्तक मेला का आयोजन जिला परिषद मैदान मेंNext भेलाटांड के ग्रामीणों ने रैयतों के ऊपर झूठे मुकदमे को लेकर बरवाअड्डा थाने का घेराव किया More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website