सदर अस्पताल,धनबाद कोरोना टीकाकरण केंद्र बना, उपायुक्त ने किया उद्घाटन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

16 जनवरी को देशव्यापी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान धनबाद सहित झारखंड के अन्य शहरों में भी शुरूआत हुई। धनबाद में जहाँ पहले दिन से ग्रामीण क्षेत्रों के दो अस्पतालों में शुरू की गई तथा प्रत्येक दिन सौ फ्रंटलाइन वर्करों यथार्थ स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आज से धनबाद शहरी क्षेत्र में सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया जिसका उद्घाटन उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने किया। धनबाद के सिविल सर्जन डाॅ गोपाल दास सहित कई वरीय चिकित्सकों सहित अस्पताल की जीएनएम एवं एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। सिविल सर्जन डाॅ गोपाल दास ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने को अच्छा महसूस करते हुए दूसरे सभी रजिस्ट्रेशन कराये हुए लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। वहीं उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने वैक्सीन के बारे में गलतफहमियां फैलाने वालों से बचने की सलाह दी है। उपायुक्त ने कहा कि कल से यानि 23 जनवरी से एसएनएमएमसीएच में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र चालू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *