सदर अस्पताल को बनाया जाएगा स्टेट ऑफ द आर्ट
स्वास्थ्य विजन प्लान 2023
हर प्रखंड में बनेगा एक मॉडल हेल्थ सेंटर
जिले के सदर अस्पताल एवं हर प्रखंड में एक मॉडल हेल्थ सेंटर बनाकर सुदूरवर्ती क्षेत्र में लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराकर उसे उम्दा बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा विजन प्लान के अंतर्गत हर प्रखंड में एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनेगा जो चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करेगा। यहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा होगी। साथ ही
कुपोषण ट्रिटमेंट सेंटर, नवजात शिशुओं के लिए केयर कॉर्नर, स्टेबलाइजेशन यूनिट, टीकाकरण मात्री छाया के तहत स्तनपान कराने की व्यवस्था, लक्ष्य मानक के अनुरूप प्रसव के लिए डिलीवरी रूम, रक्त संग्रह यूनिट, बायो मेडिकल वेस्ट, परिवार नियोजन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। टेलीमेडिसिन के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, मानसिक परामर्श की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का रूप दिया जाएगा। यहां मेडिसिन, डेंटल, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक के लिए ओपीडी होगी। एनआईसीयू तथा आईसीयू के बेड होंगे और यह जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होगा। साथ ही सभी तरह के पैथोलॉजिकल टेस्ट, कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-सथ महिला एवं पुरुषों के लिए जनरल बेड, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष के लिए रिकवरी रूम, जेनेरिक दवाओं की दुकान, जन औषधि केंद्र एवं डिस्पेंसरी भी होगी।
बैठक में स्वास्थ्य विजन 2023 के तहत सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंडों/अंचल में चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक निर्माण करने से संबंधित आकलन का भवन प्रमंडल तथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंताओं द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच पथ, टीकाकरण केंद्र, शौचालय, ओपीडी भवन, मुख्य भवन, वर्षा जल संचयन, दो एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग, पेभर ब्लॉक, गार्ड रूम, चहारदीवारी, रूफटॉप सोलर सिस्टम, प्रकाश की व्यवस्था, प्रतिक्षालय, जन औषधि केंद्र, चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों एवं अन्य कर्मियों हेतु आवास की व्यवस्था, पार्क, कैफेटेरिया इत्यादि हेतु नए निर्माण तथा नवीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल को स्टेट ऑफ द आर्ट अस्पताल बनाने हेतु नवीकरण करना है। इसके भवन को निजी अस्पतालों की तर्ज पर खूबसूरत बनाना है। उन्होंने सभी अभियंताओं से अनुभवी डिजाइनर एवं आर्किटेक्ट से कार्य करवाने का निर्देश दिया दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, भवन प्रमंडल तथा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, अन्य सभी संबंधित अभियंता एवं डीएमएफटी पीएमयू टीम के श्री नितिन पाठक एवं शुभम सिंघल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।