सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य एवं रक्त संग्रह कैंप का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट कोयला नगरी धनबाद में जहां एक ओर गर्मी अपनी चरम पर है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में रक्त की कमी की वजह से जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं हो रहा है। रक्त की उसी कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कैंप और रक्त संग्रह कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोकहक मानव सेवा काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह की टीम ने रक्तदान किया।इस आयोजन की शुरुआत धनबाद के सिविल सर्जन डॉ श्याम कांत और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोकहक मानव सेवा काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव श्री रंजीत सिंह, बंगाल प्रभारी श्री राजेश दुदानी , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री रोहित भारती, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री उत्तम कुमार, युवा प्रकोष्ठ सचिव श्री मनोज वर्णवाल, धनबाद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ सरबजीत सिंह, डाॅ राकेश कुमार सहित कई डाक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित थे। लोकहक मानव सेवा काउंसिल के पदाधिकारियों ने रक्तदान भी किया।