सदर अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए निशुल्क पैथोलौजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर ईमेल किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: वैसे तो स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा धनबाद के सदर अस्पताल में रियायती दर पर सभी तरह के पैथोलौजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध है पर कई ऐसे गरीब मरीज भी होते हैं जो महंगे जांच की रियायत दर वाली रकम भी नहीं जमा कर पाते हैं। वैसे विशेष जांच के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी के चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने धनबाद के सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को इस विषय पर संज्ञान लेकर एवं विचार-विमर्श कर सदर अस्पताल में लगे हुए पैथोलौजिकल जांच की आठ दस मशीन और उपकरण जो लगाये गए हैं उसमें कौन सी जांच होती है इस पर केंद्रित कर आम गरीब जन को महंगे टेस्ट जैसे किडनी फंक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट के लिए जांच उपलब्ध कराने की अपील करते हुए पत्र लिखकर ईमेल किया है।
उन्होंने पत्र की प्रति अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, अब्बू इमरान, निदेशक, स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार, सांसद, धनबाद, उपायुक्त, धनबाद एवं
अध्यक्ष, जिला परिषद, धनबाद को इस पर त्वरित विचार कर संज्ञान लेने की अपील की है।