सदर अस्पताल में दो यूनिट डायलिसिस बेड का हुआ उद्घाटन

0

गोडडा कार्यालय   

उपायुक्त   भोर सिंह यादव के ने आज किडनी मरीजों के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल  में दो यूनिट डायलिसिस बेड का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया । इस मौके पर उपायुक्त  ने जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यहां किडनी मरीजों को अब कभी बाहर डायलिसिस के लिए नहीं जाना पड़ेगा तथा  लोगों को डायलिसिस की सुविधा समय पर मिल पाएगी। उपायुक्त ने कहा कि गरीब और बीपीएल परिवार के मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी वहीं एपीएल परिवार के मरीज को प्रति डायलिसिस सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क 1206 रुपये भुगतान करने होंगे।  उन्होंने कहा कि बीपीएलए आयुष्मान कार्डए सहित सामाजिक रूप से गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 7200 रुपये से कम है उनको निशुल्क सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। डायलिसिस कराने के लिए जिले वासियों को अब प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे। मौके  पर मौजूद सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी वचनबद्ध है। बताया कि कोलकाता की कंपनी ईस्केग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड यहां पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट संचालित कर रही है लेकिन अब सदर अस्पताल के दो मंजिले भवन में बनी डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन के साथ ही वहां मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीआरसीएचओ डॉण् मंटू टेकरीवाल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक  प्रदीप कुमार सिन्हा, डॉण् ताराशंकर झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed