सदर अस्पताल में पत्रकारों का स्वाब लेकर कोरोना जांच कराया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में बढते संक्रमण ने कल दो पत्रकारों को अपने चपेट में ले लिया। दवा व्यवसायी के संक्रमण में आने के बाद दोनों पत्रकारों ने स्वाब जांच कराया था। कल दोनों के रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया। धनबाद के पत्रकारों के संक्रमित होने से प्रशासनिक ,राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ पत्रकारों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। आज इसी सिलसिले में धनबाद उपायुक्त श्री अमित कुमार जी के आदेश से सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने प्रेस क्लब को सील कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कार्यालय भी सील किया जायेगा।
पत्रकारिता से जुड़े लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है।
आज इसी सिलसिले में प्रशासन के तरफ से सदर अस्पताल में पत्रकारों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था की गई। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव झा ने बताया कि बहुत सारे पत्रकारों ने कोरोना जांच कराया। देर शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।