सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को मिलेगी ₹5000 प्रोत्साहन राशि
सदर अस्पताल के द्वितीय वर्ष की अध्ययनरत नर्सिंग छात्राएं, जिनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की गई है, को प्रतिमाह ₹5000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां गंभीर व कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा।
इस काम में सदर अस्पताल के द्वितीय वर्ष की अध्ययनरत वैसी नर्सिंग छात्राएं, जो सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में योगदान देंगी, उन्हें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने सीएसआर मद से प्रतिमाह ₹5000 प्रोत्साहन राशि के रूप में मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया है।