सदर अस्पताल में मरीज भर्ती को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जिला परिषद सह सदर अस्पताल की अध्यक्ष को पत्र लिखा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: कोयला नगरी धनबाद जहां की शहरी जनसंख्या पंद्रह लाख के करीब है। यहां एसएनएमएमसीएच के अलावे सदर अस्पताल भी है जहां मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है डॉक्टर के कहने पर। आज के दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में इसे विस्तार से बताया गया है। यहां डॉक्टर अपनी सेवा सिर्फ आउटडोर के लिए दे रहे हैं। अगर किसी मरीज को भर्ती करने की जरूरत होती है तो वे उन्हे एसएनएमएमसीएच भेज देते हैं। एसएनएमएमसीएच में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती के लिए आ रहे हैं। उन्हे इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जबकी सदर अस्पताल में हर दिन बीस पच्चीस मरीज भर्ती करने के लायक होते हैं उनमे से प्रसूति से संबंधित मरीज की ही भर्ती की जा रही है। अन्य विभाग में सभी बेड खाली रह रहें हैं। डॉक्टर इंडोर मरीजों को देखने नहीं आते हैं। आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जिला परिषद सह सदर अस्पताल की अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस विषय की जानकारी दी है तथा इसमें हस्तक्षेप कर तत्काल सदर अस्पताल के सभी विभागों में मरीज की भर्ती को लेकर उपायुक्त तथा सिविल सर्जन से वार्ता कर डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के सांसद श्री ढुलू महतो एवं उपायुक्त माधवी मिश्रा को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *