सनौर उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ कोरोना जांचएसभी नेगेटिव
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के सनौर स्वास्थ्य उपकेंद्र में आज डॉ रविंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में डा0 रोहित रंजन के देखरेख में लैब टेक्नीशियन मंटू कुमार के द्वारा एंटीजेन किट के माध्यम से 75 लोगों का कोरोना जांच किया गया। बताया गया कि जाॅच किये गये रोगियों में लगभग सभी लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया। मालूम हो कि गोड्डा जिला में हर दिन कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर हैएवहीं जिला के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कोरोना का जांच केंद्र लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है।मौके पर सीएचओ अलीशा ,एमपीडब्ल्यू राजीव ,शम्भू ,प्रशांत ,एनएम अनिता कुमारी ,सहिया सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।ज्ञात है कि अदृश्य महामारी कोरोना इन दिनों जहां देश स्तर पर 35 लाख को पार कर चुकी है वहीं झारखंड राज्य में अब हर दिन अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पूर्व के कुछ दिनों में गोड्डा जिला इससे अछूता था वहीं अब गोड्डा में भी हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज का मिलना एक आम बात सी हो गई है हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा इसके रोकथाम हेतु कई तरह के हथकंडे भी अपनाया जा रहे है वहीं इस संक्रमण से अच्छा खासा लोग भी ठीक होकर अपने घरों को भी वापस आ रहे हैं।