सनौर में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय प्रखंड के सनौर गांव में आज आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । जानकारी के अनुसार टीम में कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं। मैच का उद्घाटन डेरमा पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी मुन्नी कुमारी और सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद झा के द्वारा फीता काटकर किया गया। गचिया बनाम चनायचक के बीच खेले जा रहे इस मैच में गचिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवर में 109 रनों के लक्ष्य दियाएवहीं जवाबी पारी में चनायचक की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर आठ विकेट से जीत हासिल कर लिया।वहीं दूसरा मैच लोचनी बनाम बेलाकित्ता के बीच खेला गया जिसमें लोचनी कि टीम ने टॉस जीतकर आठ ओवर में 37 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बेलाकित्ता की टीम ने महज चार ओवर में ही सभी विकेट को सुरक्षित रखते हुए इस उद्घाटन मैच को अपने झोली में कर लिया।पूरी मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका मिथलेश मंडल और मुकेश कुमार कर रहे थे। मैच का आंखों देखा हाल कौशल वत्स और अमृत राज सुना रहे थे जबकि स्कोरिंग मदन ,अमरएरितेश और रंजन के द्वारा किया जा रहा था।