समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जेवीवीएनएल महाप्रबंधक से मुलाकात की,सुझाव पर अमल करने का आश्वासन
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की लचर विधुत व्यवस्था को कैसे सुधारा जाये उसपर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कई दिन पहले ही सुझाव दिये थे। आज सुबह ऊर्जा सचिव से टेलीफोनिक वार्ता के बाद कुमार मधुरेंद्र सिंह महाप्रबंधक कार्यालय जाकर महाप्रबंधक श्री अजित कुमार से मुलाकात की। बैठक में श्री एस बी तिवारी,कार्यपालक अभियंता,धनबाद प्रमंडल, श्री मृणाल गौतम, विधुत कार्यपालक अभियंता गोविंदपुर प्रमंडल, श्री अश्विनी एक्का, विधुत कार्यपालक अभियंता, संचरण प्रमंडल, धनबाद मौजूद थे। महाप्रबंधक ने बताया कि ग्रीड में सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड के ऊर्जा सचिव ने धनबाद जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक को धनबाद में सुचारू विधुत वितरण का आदेश दिया है। आज ऊर्जा सचिव के आदेश पर ही धनबाद के महाप्रबंधक ने आमाघाटा सब स्टेशन को फूल लोड बिजली दी गई।