समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह की राष्ट्रपति के पास की गई पहल पर संज्ञान लिया गया, एडीएम (सप्लाई) कार्यालय द्वारा सूचित किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह लोगों की जन समस्याओं को उचित प्लेटफॉर्म पर उठाकर उसके निराकरण तक लगातार लगे रहते हैं। उनकी बातों को अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल अपनी कवरेज देता आया है। उन्होंने आम जन के मुद्दे जो देश के करोड़ों लोगों से जुड़ा है सहारा के द्वारा लोगों के पैसों को लौटाया नहीं जा रहा था, उस मुद्दे को उन्होंने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर ईमेल कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उस ईमेल के जवाब में राष्ट्रपति कार्यालय ने संज्ञान लेकर सरकार को आदेश दिया तथा आज उस संदर्भ में लोगों के पैसे लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संज्ञान लेने की सूचना कुमार मधुरेंद्र सिंह को भी दी गई थी। उन्होंने धनबाद के रेडक्रॉस के मुद्दे के सुचारू क्रियान्वयन के लिए भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ईमेल किए जिसे राष्ट्रपति कार्यालय ने संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करने के आदेश दिए। 16-05-2023 को कुमार मधुरेंद्र सिंह ने विकलांग विधालय के बच्चों, वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों एवं मिशनरीज ऑफ चैरिटिज में रहने वालों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर ईमेल किया था। आज दिनांक 23-06-2023 को झारखंड सरकार के धनबाद के एडीएम ( सप्लाई ) कार्यालय से फोन आया था कि आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड को बनाने को लेकर चर्चा करने की बात की गई जो आगे बैठक कर लोगों के आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने की बात होगी। इसके बाद कुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस पर संज्ञान लेने की बात एवं जल्द इस पर अमल करने के लिए धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने पत्र की प्रति सचिव, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, खाद्य आपूर्ति मंत्रालय, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार, अपर मुख्य सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों को भी दी है।