समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर रेस्क्यू किए गए बच्चों को नये बने भवन में शिफ्ट करने की मांग की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के समाजसेवी एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने अपने पुराने प्रयास का उल्लेख किया है जिसके फलस्वरूप बाल सुधार गृह के लिए धनबाद जिला समाज कल्याण विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है लेकिन उसके बावजूद धनबाद में विभिन्न विभागों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चों को बोकारो भेज दिए जा रहे हैं। उन्होंने नब्बे लाख में बने भवन में चाईल्ड लाइन, श्रम विभाग एवं सीडब्लूसी द्वारा रेस्क्यू किए जाने वाले चौदह साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए नये भवन में रखने की अपील की है। उन्होंने रेडक्रास सोसाइटीज, धनबाद भवन में चलने वाले वन स्टाॅप सेंटर एवं चाईल्ड लाइन को भी नये भवन में शिफ्ट करने की अपील की है ताकि रेडक्रॉस भवन में उनकी अन्य गतिविधियों को सुचारू तरीके से किया जा सके। रेस्क्यू किए गए चौदह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को एक साथ नये भवन में रखने से उन्हे सुरक्षित भी रखने में सुविधा होगी।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधान सचिव, श्रम विभाग झारखंड सरकार, श्रमायुक्त, झारखंड, उपायुक्त, धनबाद, सहायक श्रमायुक्त, धनबाद, अध्यक्ष, सीडब्लयूसी, धनबाद तथा सचिव, रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद को इस पर संज्ञान लेने की अपील की है।