समाजसेवी श्री पप्पू सिंह ने बरवाअड्डा चैंबर सदस्य का वारिस बनकर अंतिम संस्कार किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के समाजसेवी,आजसू महानगर अध्यक्ष एवं बरवाअड्डा चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह ने आज समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए बरवाअड्डा चैंबर के सदस्य बहादुर जी की मौत पर सारे संस्कार किये। बहादुर जी दो सप्ताह से मिशन ऑफ चैरिटी, धनबाद में इलाजरत थे। वे लगभग 65 साल के थे। विगत तीस साल से वे बरवाअड्डा में जूते चप्पल की दुकान चला रहे थे। उनका कोई परिजन नहीं था। मृत्यु के बाद हिन्दू धर्म के रीति – रिवाज से उनकी अंत्येष्टि बरवाअड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स और नवभारत हिन्दू जागरण संघ के सदस्यों ने किया। मुखाग्नि बरवाअड्डा चैंबर के सचिव पप्पू सिंह ने दिया।
अन्तिम यात्रा में समाजसेवी श्री राजकुमार मंडल, श्री शंकर शर्मा, श्री पीताम्बर हजारी,श्री रंजीत शर्मा,श्री मनोज विश्वकर्मा,श्री अनिष वर्मा,श्री अजय राय ,श्री बजरंगी राय,श्री रविसंगम यादव, श्री शैलेश ठाकुर,श्री मनोज पाण्डेय एवं श्री पप्पू प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *