समाहरणालय भवन के रखरखाव एवं नये भवन को जल्द राशि आवंटित कर निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


जिला समाहरणालय, धनबाद नये भवन में शिफ्ट होने में अभी समय है जो कि जुलाई अगस्त में शिफ्ट होने की बात थी, जो अंतिम रूप में आने में फंड की कमी का रोना रो रही है। इसी बीच पुराने समाहरणालय के कुछ विभाग की छत का प्लास्टर उखड कर गिर रहा है जिसकी वजह से वहां बैठने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहर से आने वाले आमजन के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेवारी किस पर होगी। नये भवन के कार्य भी बजट एवं इस्टीमेट के लिये भी रांची के भवन निर्माण विभाग से फेंका फेंकी चल रहा है। ऐसे में तत्काल पुराने वर्तमान समाहरणालय भवन के कई विभागों के छतों के मरम्मतीकरण की सख्त आवश्यकता है। सरकार के सुस्त चाल को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड के भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर ईमेल किया है कि जल्द से जल्द वर्तमान भवन के मरम्मतीकरण का आदेश दें तथा नये भवन के लिए बचे कामों को पूरा करने के लिए तत्काल फंड को निर्गत करने के लिए आदेश देने की अपील की है। साथ ही साथ धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाले बैंक मोड फ्लाईओवर के मरम्मतीकरण का जो आदेश दिया गया था उसे एक बार फिर से अमलीजामा पहनाकर लोगों को सुरक्षित करने के लिए राशि उपलब्ध करा कर जल्द कार्य शुरू करने का आदेश दें।

उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद, उप विकास आयुक्त ,धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद को भी तत्काल ध्यान आकृष्ट करने के लिए दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed