समीक्षा बैठक में तीन वर्ष पूरा कर रहे कर्मियों को स्थानांतरित करने का निर्देश
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया । बताया गया कि समीक्षा बैठक में उपायुक्त को अब तक 477 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दिए जाने के बाद उपायुक्त ने कार्यवाही के लंबित होने पर उपायुक्त ने आपत्ति जताते हुए जिला निवारण शिकायत निवारण पदाधिकारी को शिकायत से संबंधित संचिकाओं को निष्पादन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली जहां उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लंबित रिपोर्ट को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । उपायुक्त ने बैठक में 3 वर्ष पूरा कर रहे हेड क्लर्क क्लर्क एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जिनके योगदान तिथि से 3 वर्ष पूरे हो गए हैं उन्हें तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करने का निर्देश दिया ताकि कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।