समेकित सड़क दुर्घटना डाटाबेस संबंधित प्रशिक्षण
चंदन पाल की रिपोर्ट
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित कार्रवाई व रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तकनीक के जरिये आसान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम धनबाद के अंतर्गत आने वाले सभी थाने और ओपी के पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था। पावर प्रेजेंटेशन के मध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। यातायात डीएसपी श्री राजेश कुमार ने प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बताया की सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान चली जाती है। कई बार प्राथमिक उपचार तक मुहैया नहीं हो पता है जिससे जान का खतरा बन जाता है। इन सब को कम करने के लिए और दुर्घटनाओं के रिकॉर्ड के लिए आज एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक्सीडेंट रिकॉर्ड फॉर्म भरने से लेकर गोल्डन आवर में हॉस्पिटल पहुंचाने तक की जानकारी दी गई। आम लोग भी इसमें सहयोग करे ताकि सड़क दुर्घटना में किसी की जान न जाए। सरकार ऐसा करने पर प्रोत्साहन राशि भी देने का काम करती है। इसलिए सड़क पर दुर्घटना के वक्त जरूर मदद करें। धनबाद के सभी थानों में इससे संबंधित एक पोस्टर भी लगाया जायेगा ताकि सभी लोगों को इसकी जानकारी हो सके।