सरकारी जमीन पर चल रहे मछली बाजार को प्रशासन ने हटाया
गोड्डा कार्यालय
पथरगामा अंचलाधिकारी राजू कमल के निर्देश पर आज पथरगामा थाना पुलिस ने घाट पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर अवैध रूप से चल रहे मांस मछली की दुकान को बंद करा दिये जाने का समाचार मिला है। पथरगामा संवाददाता के अनुसार आसपास के लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यहां पर लगने वाला साप्ताहिक हाट को बंद करा कर बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में इसे शिफ्ट कर दिया गया तो फिर सुबह से लेकर देर रात तक किस आधार पर यह लोग दुकान चला रहे हैं। बताया गया कि इन दूकानदारों की दबंगई के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और गंदगी का सामना भी करना पड़ रहा है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोगों के अलावा अन्य लोगों से बार.बार मिल रही शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।मालूम हो कि इससे पहले भी चिकित्सा प्रभारी के हस्तक्षेप पर दो-दो बार अतिक्रमण खाली कराया गया था हालांकि पुलिस द्वारा दूकानों को खाली करा दिया गया लेकिन चोरी छीपे यहाॅ मांस मछली की बिक्री जारी है।