सरकारी मार्केट क्षेत्र से शराब एवं मांस की दुकानों को हटाने के लिए उपायुक्त को पत्र

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

शराब की दुकानों के खोलने के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइन बनाये हैं तथा सरकारी मार्केट में शराब की दुकानों के नहीं खोलने की पाबंदी भी लगायी हुई है। ऐसे में सरकारी मार्केट क्षेत्र की दुकानों में शराब की दुकानें कैसे खुली है यह एक सवाल भी पैदा करती है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर व्हाटस्एप्प पर जानकारी उपलब्ध करायी है जिसमें धनबाद जिले में स्थित धनबाद नगर निगम, जिला परिषद के कई मार्केट क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल गई हैं जबकि दुकान आवंटन के समय स्पष्ट लिखा रहता है कि यहां शराब एवं मांस की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। धनबाद में नगर निगम एवं जिला परिषद की दुकानें हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, बस स्टैंड सहित कतरास एवं कई अन्य क्षेत्रों में शराब एवं मांस की दुकानें चल रही है।
उन्होंने पत्र की प्रति उपविकास आयुक्त, धनबाद,नगर आयुक्त,धनबाद एवं जिला परिषद अध्यक्ष, धनबाद को भी उचित कार्रवाई करने के लिए दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *